Are You Living in Gazhiabad and facing problem from Govt. Department


Are You facing problem with power cut, water problem, Govt. Employee harassment. Don't Worry. Have patience. Write complain with concerned department. They will help you to solve your problems. Here are some Delhi based govt. grievance department contact details for your help. 




एजुकेशन
www.gbnagar.nic.in
स्कूल में दाखिला न होना, अनुचित फीस बढ़ाना जैसी प्रॉब्लम्स के लिए ऊपर दी वेबसाइट या नीचे लिखे नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं :
फोनः डीएम कैंप ऑफिस : 0120-2552-552 (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक)
सिटी मैजिस्ट्रेट ऑफिस : 0120-244-1544 (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक)

हेल्थ
डॉक्टर ठीक से इलाज न करे, ज्यादा पैसे मांगे, गलत इलाज कर दे, उसके इलाज से मरीज की मौत हो जाए, केमिस्ट गलत या एक्सपायर दवा दे तो यहां शिकायत कर सकते हैं :
इमरजेंसी कंट्रोल रूम : 0120-247-9001 (24 घंटे, सातों दिन)

ट्रांसपोर्ट
बसों से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए नीचे लिखे नंबरों पर कॉल करें :
फोन : 18001-802877 (24 घंटे, सातों दिन)

गैस

पीएनजी
फोन : 011-4519-5959 (24 घंटे, सातों दिन)

भारत पेट्रोलियम
फोन : 18002-22725 (24 घंटे, सातों दिन)

इंडेन गैस
फोन : 99115-54411 (24 घंटे, सातों दिन)

हिंदुस्तान पेट्रोलियम
फोन : 99909-23456 (24 घंटे, सातों दिन)

खाने की चीजें
रेस्तरां में गलत सविर्स हो, खाना खराब हो, ज्यादा बिल आए, रूक्रक्क से ज्यादा पैसे वसूले जाएं, दुकानदार कम तोले या एक्सपायर हो चुका सामान बेचे, पैकिट में सामान कम हो तो यहां कॉल कर सकते हैं। हालांकि नीचे लिखे पते पर लिखित में शिकायत करने पर ही कार्रवाई होती है :

चीफ फूड इंस्पेक्टर (ए. के. जायसवाल) : 97171-44767
डीएम कैंप ऑफिस : 0120-255-2552
एड्रेस : डीएम ऑफिस, सेक्टर-27 (कैलाश हॉस्पिटल के पास), नोएडा

डाक सेवा
पार्सल खो जाए या लेट पहुंचे तो नीचे दिए नंबर पर शिकायत कर सकते हैं :
पोस्टल सर्विसेज कस्टमर केयर सेंटर (सेक्टर- 19) : 0120-254-6188

नोएडा अथॉरिटी
www.noidaauthorityonline.com

सीईओ अथॉरिटी : 0120-242-2160, 242-2239
डीसीईओ (विजय यादव) : 0120-242-2427
डीजीएम ग्रुप हाउसिंग (बिपिन गौड़) : 0120-242-2105
कॉम्पिटीशन कमिशन ऑफ इंडिया को भी संपर्क कर सकते हैं : www.cci.gov.in
फोन : 011-2370-4651

ग्रेटर नोएडा
बिजली
www.noidapower.com
ईमेल : ajain@noidapower.com
फोन : 0120-232-6560 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक)
0120-233-3555 (24
घंटे, सातों दिन, बिजली न आने पर)
एड्रेस : एनपीसीएल, अल्फा-2 मार्केट, ग्रेटर नोएडा
घर पर लाइट न आए, नया कनेक्शन लेने या बिल संबंधी दिक्कत हो तो ऊपर दिए ईमेल या नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्या के लिए सभी सेक्टरों में अथॉरिटी के शिकायत केंद हैं। इसके अलावा यहां भी शिकायत कर सकते हैं :
वेबसाइट : www.greaternoidaauthority.in
ईमेलः authority@gnida.in
फोन : 0120-232-6150/51/6335/36/37
एड्रेस : 169, चितवन एस्टेट, सेक्टर गामा-2, ग्रेटर नोएडा -201308

पानी

www.greaternoidaauthority.in
ईमेलःauthority@gnida.in
एड्रेस : 169, चितवन एस्टेट, सेक्टर गामा-2,
ग्रेटर नोएडा -201308

एजुकेशन
8
वीं तक
bed.up.nic.in
फोन : 88006-61440 (बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

9
वीं से 12वीं तक
madhyamikshiksha.up.nic.in
फोन : 98682-50811 (जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद, सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

सीसीयू से जुड़े कॉलेज
www.ccsuniversity.ac.in
ईमेल : registrar@ccsuniversity.ac.in
फोन : 0121-276-3539

एमटीयू से जुड़े कॉलेज
www.mtu.ac.in
ईमेल (रजिस्ट्रार) : registrar@mtu.ac.in
फोन : 0120-247-2704

गैस
ईमेल : dsogbn4@gmail.com
फोन : 094570-80008 (जिला पूर्ति अधिकारी)
भारत गैस के एरिया मैनेजर : 098377-73041
इंडेन गैस के एरिया मैनेजर : 098996-63311
एचपी गैस के एरिया मैनेजर : 095409-36230






गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के नंबर

कलेक्ट्रेट (जन शिकायत केंद्र)
ईमेल : dmgha@nic.in
फोन : 0120-282-2902 (सोम, गुरु और शुक्र, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)

पुलिस कंट्रोल रूम
फोन : 0120-276-6898

नगर निगम
ईमेल : nagarnigamghaziabad @gmail.com
बिजली, पानी, निर्माण, साफ-सफाई संबंधी समस्या के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल करें
फोन : 18001-803012 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक)
मेयर तेलूराम कांबोज : 098103-17536
नगर आयुक्त जितेंद्र सिंह : 0120-271-3580

जीडीए
www.gdaonline.com
ईमेल : helplinegda@gmail.com
फोन : 0120-645-0580 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)

बिजली
पी. के माहेश्वी, चीफ इंजीनियर : 094127-49175

ट्रांस हिंडन एरिया

मेट्रो
वैशाली मेट्रो स्टेशन : 88007-93235
www.pvvll.org
ट्रांस हिंडन सर्कल ऑफिसर : एल. ए.
खान : 98685-48610
डिवीजन-2 वसुंधरा, सेक्टर 16 : एस. बी. यादव : 98685-48660
डिवीजन-4 अर्थला, मोहननगर, लाजपत नगर, चंदन प्रकाश : 98685-48670
डिवीजन-8 इंदिरापुरम, सिद्धार्थ मिश्रा : 98685-48661
डिवीजन-6 वसुंधरा, सेक्टर-10, एस. पी. सिंह : 98685-48635

पुलिस स्टेशन
इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन : 094544-03415
लिंक रोड पुलिस स्टेशन : 094544-03418
साहिबाबाद पुलिस स्टेशन : 094544-03425

फायर स्टेशन
साहिबाबाद फायर स्टेशन : 0120-262-6811
कंट्रोल रूम नंबर : 0120-288-0727 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)
वसुंधरा जोन, जोनल प्रभारी रोहण सिंह : 98102-77237
मोहन नगर, जोनल प्रभारी : डी. के. सिन्हा : 99108-71867

जीडीए
इंदिरापुरम : ए. के. गुप्ता इग्जेक्युटिव इंजीनियर : 97113-05088

फरीदाबाद

पानी
हूडा क्षेत्र में
www.huda.gov.in
पानी का कनेक्शन न मिलने, पानी न आने, गंदा पानी आने, सीवर बंद होने वगैरह समस्या हो वेबसाइट पर दी huda helpiline service
पर जाकर शिकायत कर सकते हैं और स्टेटस भी जान सकते हैं। नीचे दिए नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
नंबर : 18001-803030 (24 घंटे, सातों दिन)

नगर निगम क्षेत्र में
www.mcfbd.org
वेबसाइट पर lodge a complaint सेक्शन में जाकर पानी संबंधी शिकायत कर सकते हैं। संबंधित वार्ड के पार्षद, एसडीओ और ईएक्सईएन से भी संपर्क किया जा सकता है। यहां सुनवाई न हो तो नीचे लिखे अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं :
ईएक्सईएन और जेएनएनयूआरएम इंचार्ज : 0129-242-1756 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

एजुकेशन
स्कूल में एडमिशन न मिलने पर, अनुचित फीस बढ़ाने पर या स्कूल से संबंधित किसी और शिकायत के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते हैं :

फरीदाबाद
जिला शिक्षा अधिकारी : 0129-226-7699 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)
कॉलेज में एडमिशन न मिलने या कॉलेज से संबंधित किसी और शिकायत के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते हैं :
एमडीयू हेल्पलाइन नंबर : 0126-2308335 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

डॉक्टर के ठीक से इलाज न करने, गलत इलाज से मरीज की मौत हो जाने, डॉक्टर के ज्यादा पैसे मांगने और केमिस्ट के गलत या एक्सपायरी डेट वाली दवा देने के लिए यहां कॉन्टैक्ट कर सकते हैं :
सीएमओ : 0129-241-5623 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

बिजली
www.dhbvn.com/consumer.htm
वेबसाइट के Customer Care Services सेक्शन में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं
फोन : 18001-801615 (24 घंटे, सातों दिन)

गैस
फोन : 155233, 180023-33555 (24 घंटे, सातों दिन)
भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम और इंडेन गैस सर्विस की कोई भी शिकायत इन नंबरों पर की जा सकती है। यहां से संतुष्ट नहीं हैं तो नीचे लिखे नंबर पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक :
0129-228-8245 (
सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)
फोन : सीएमओ : 0129-241-5623
(
सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

खाने की चीजें
खाना खराब हो, रेस्तरां में ज्यादा बिल हो, दुकानदार MRP से ज्यादा दाम वसूले, कम सामान तोले, पैकिट में सामान कम हो तो ऊपर दिए नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

बिल्डर
फोन : 18001-803030
डीटीपी : 0129-2285-5609 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)
रिकवरी एजेंट से धमकी मिले तो 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम में 2437 कॉल कर सकते हैं।

गुड़गांव

जिला प्रशासन

www.gurgaon.gov.in
फोन : 0124-232-0100 (24 घंटे, सातों दिन)
डीसी ऑफिस : 0124-232-0508 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 तक)
विजिलेंस हेल्पलाइन : 0124-222-3443 (24 घंटे, सातों दिन, करप्शन की शिकायत के लिए)
प्रशासन से संबंधित शिकायत इन नंबरों पर की जा सकती है।

गैस
haryanacitygas.com
फोन : 0124-238-8888 (पीएनजी हेल्पलाइन नंबर)

फोन
www.bsnl.co.in
ईमेल : 1500haryana@bsnl.co.in
फोन : 1500, 1504, 197, 198 (किसी भी तरह की शिकायत के लिए)
1909 :
अनवॉन्टेड कॉल रोकने के लिए
18003-451018, 18003-452018 (24
घंटे, सातों दिन, बीएसएनएल कस्टमर इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं)

कंस्यूमर गुड्स
फोन : 0124-233-0220

डाक
स्पीड पोस्ट सर्विस हेल्पलाइन नंबर : 0124-234-0661, 245-0002
पोस्टल सर्विस हेल्पलाइन नंबर : 0124-437-6217, 232-0517

0 Responses to “Are You Living in Gazhiabad and facing problem from Govt. Department”

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
All Rights Reserved Roysahab My Digital Diary